My new year resolution essay 2023 in hindi. हर कामयाब इंसान यही संकल्प लेता है।

My new year resolution essay 2023 in hindi. हर कामयाब इंसान यही संकल्प लेता है। 

 आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Hello दोस्तों , 

आशा है आप सभी कुशल होंगे। 

क्या आपको " My new year resolution essay. " पर निबंध चाहिए? 

क्या आप " My new year resolution essay. " पर निबंध की तलाश कर रहे हैं? तो आपकी तलाश पूरी हुई। 

ये निबंध " My new year resolution essay. " पर आधारित है नये साल के संकल्प पर आधारित ये निबंध स्कूल और कॉलेज दोनों क्षात्रों के लिए उपयोगी है। 


निबंध में आगे बढ़ने से पहले एक बात बता दूँ कि ये निबंध क्षात्रों को नकल करने के लिए प्रोत्साहित नही करता बल्कि क्षात्रों से निवेदन है कि वो इसे पढ़ कर अच्छे से समझ कर अपने शब्दों में लिखने का प्रयास करें। 

नये साल पर हर कोई कुछ न कुछ प्लान बनाता है और कुछ दिन उस प्लानिंग के अनुसार काम भी करता है लेकिन वक्त के साथ-साथ फिर पुरानी routine पर आ जाता है। इसलिए हमें कुछ ऐसा प्लान बनाना चाहिए जो long term में काम करे। 

हम इस article में ऐसे ही 10 संकल्प (Resolution) के बारे में बात करेंगे जो न सिर्फ आने वाले नये साल को शानदार बनायेगा बल्कि आपकी पूरी जिंदगी को शानदार बनाता रहेगा। 

#1, नये- नये खेल आरम्भ करें - नव वर्ष के आगमन पर कुछ ऐसे नये खेल का चुनाव करें जिसको खेलने से न केवल मनोरंजन हो बल्कि उससे शरीरिक और मानसिक विकास भी हो। 

खेल ऐसा चीज है जिससे इंसान का चहुंमुखी विकास होता है। " खेलोगे, कुदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब। " ये कहावत तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन आज के समय में ये कहावत सार्थक नही है क्यों कि अब खेल सिर्फ वक्त की बर्बादी नही बल्कि एक कला बन चुका है। पहले पढ़ने लिखने से लोगों का carrier बनता था पर अब लोग खेल से भी अपना carrier सेट कर ले रहे हैं और यकीन मानिए एक नौकरी पेशे वाले आदमी से कहीं ज्यादा बेहतर जिंदगी एक खिलाड़ी गुजारता है। इसलिए इस नये साल के साथ पुराने घिसे पिटे खेल छोड़ कर किसी नये खेल का आरम्भ करें। 

#2, नये फिटनेस लक्ष्य बनायें और उसे पाने के लिए नये तरीके खोजें - " Health is Wealth " अंग्रेजी में ये कहावत तो आपने सुना ही होगा, इसका मतलब है- " स्वास्थ्य ही धन है । "  किसी इंसान के पास चाहे कितना ही ऐश- ओ- आराम हो, चाहे कितना भी धन दौलत हो, अगर सेहत नही है तो सब बेकार है। इस नये साल पर अपने फिटनेस का ध्यान रखें और एक निश्चित लक्ष्य बनाये और उस लक्ष्य को पाने के लिए कुछ नये तरीके खोजे वो तरीका जिसे पहले नही आजमाया हो ताकि अपने मंजिल तक आसानी से पहुँच सकें। बीते हुए साल 2022 में जो कुछ भी हुआ जिससे हम अपने लक्ष्य को पाने में नाकाम रहे उन सारे तरीके को छोड़ कर अब कुछ नया तरीका, नई तरकीब ढूँढना है। 

#3, ऐसे लोगों से बचें जो रास्ता भटकाते हैं- हमारे जीवन में माँ-बाप के अलावा और कोई ऐसा नहीं है जिस पर हम आँख बंद कर के भरोसा कर सके क्यूँ कि कुछ लोग हमें कुछ हद तक सही रास्ता तो बता देते हैं लेकिन ज्यादातर लोग हमें रास्ते से भटकाते हैं । इसलिए अब उन लोगों से बचना है जो हमें mislead करते हैं, हमें रास्ते से भटकाते हैं। नये साल पर उन सभी लोगों से बचना है , चाहे वो मेरे दोस्त ही क्यूँ न हों अगर वो हमें सही रास्ते से भटकाते हैं तो हमें उनसे किनारा कर लेना है। 

#4, नये दोस्त बनाएं लेकिन सीमित दायरे में रह कर- इस नये साल पर कुछ नये दोस्त बनाएं लेकिन अपने सीमित दायरे में रह कर, मतलब ये कि वैसे तो दोस्ती में कोई दायरा नही होता लेकिन समय और हालात के साथ रिश्ते भी बदलते हैं और आज के समय में विश्वास में ही विष का वास रहता है। इसलिए नये दोस्त के चुनाव करने में बड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। 

नये दोस्त का चुनाव करना हो या नये रिश्ते की, कभी भी जल्दबाजी नही करना चाहिए क्यूँ कि आपका एक गलत फैसला आपकी पूरी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। किसी ने सही कहा है -" लम्हे ने खाता की थी सदियों ने सजा पायी "। मतलब ये की गलती करने में सिर्फ एक लम्हा ही लगता है लेकिन उसकी सजा सदियों तक मिलती रहती है। इसलिए मेरे दोस्तों नये दोस्त के चुनाव में बहुत ज्यादा सावधानी रखना चाहिए। 

#5,अपने प्रतिभा के अनुसार काम करें- हर इंसान में कोई न कोई प्रतिभा ( Talent) होती है, किसी में गाने की तो किसी में डांस करने की, किसी में लिखने की तो किसी में कला की, कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई वैज्ञानिक। तो इस नये साल पर अपने talent को पहचाने और अपने टैलेंट के अनुसार अपना लक्ष्य चुने किसी दूसरे को देख कर कोई काम ना करें बल्कि अपने टैलेंट और रुचि के अनुसार अपना अपना फील्ड चुने तभी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। 

#6, उन जगहों पर जाएँ जहाँ पहले कभी नहीं गए- कहते हैं, अगर लोग घुमक्कड़ नही होते तो आज अमेरिका, भारत और भी ना जाने कौन कौन सी चीजें अंधेरे में ही होती। सोचिये, अगर कोलंबस नही घूमते तो उन्हें अमेरिका कैसे मिलता? वस्कोडिगमा नही घूमते तो उन्हें भारत कैसे मिलता ? कहने का मतलब ये है दोस्तों कि नयी चीज का आविष्कार नयी जगहों पर घूमने से होता है, नए-नए ideas आते हैं। इसलिए 2023 मे उन जगहों पर जाने का प्लान बनाएं जहाँ कभी नही गए लेकिन जाना चाहते थे तो इस नये साल से अच्छा मौका फिर नही मिलेगा। 

#7, एक ही काम करने के लिए कई नये तरीके ढूँढे- अक्सर हम किसी एक काम को बार-बार किसी एक ही तरीके से करते हैं और असफल होने पर निराश हो कर बैठ जाते हैं लेकिन हमे ऐसा नही करना चाहिए यदि किसी एक तरीके से सफल नही हो रहे हैं तो कोई दूसरा तरीका अपनाना चाहिए दूसरा भी काम न करे तो फिर तीसरा तरीका आजमाएं , कहने का मतलब है कि बार-बार तरीका बदलें काम नही क्यूँ कि बार-बार काम बदलने से कामयाबी नही मिलती। किसी ने क्या खूब कहा है - "नजर बदलो नजारे बदल जायेंगे , खुद को बदलो सितारे बदल जायेंगे, कश्ती बदलने की जरूरत नही दिशा बदल दो किनारे बदल जायेंगे। "  इसलिए दोस्त इस साल अपना vision ( नजरिया) बदलिये सफलता आपके कदमो में होगी। 

#8, नाटक, बकवास और शोर शराबे से दूर रहें- किसी काम को करने के लिए आपको maintaly स्वस्थ रहना है , दिमाग को शांत रखना है और ये तभी मुमकिन है जब आप फालतू के बकवास और शोर गुल से दूर रहेंगे। शोर शराबे में रहने से दिमाग या तो काम करना बंद कर देता है या कम काम करता है इसलिए ये संकल्प लीजिये कि फालतू काम से दूर रहेंगे। 

#9, चोट और बैर से बचना है तो किसी से ज्यादा लगाव न रखें - आपने सुना होगा कि " जहाँ ज्यादा मीठा होता है वहीं चीटा लगते हैं। " मतलब ये कि जिस रिश्ते में जरूरत से ज्यादा मिठास हो वहीं से चोट मिलता है वहीं से धोखा मिलता है। इसलिए इस नए साल की शुरुआत के साथ ये संकल्प करे कि किसी से जरूरत से ज्यादा लगाव नही रखना है। 

#10, बोलें कम, सुनें ज्यादा- अगर आप ज्यादा बोलते हैं और कम सुनते हैं तो ये आदत आज ही बदल दीजिये क्यूँ कि ज्यादा बोलना न सिर्फ आपको कम अक्ल साबित करता है बल्कि बहुत सी अहम चीजें भी आप मिस कर देते होंगे । " थोथा चना बाजे घना। " ये कहावत तो आप सुने ही होंगे। इसका मतलब है कि जो कम जानता है वही ज्यादा बक बक करता है। इसलिए 2023 में कम बोलने और ज्यादा सुनने की आदत बना लें। 



निष्कर्ष- इस लेख में हमने आपको 10 संकल्प के बारे में बता दिया यदि आप इन सभी संकल्प पर पूरी ईमानदारी से अमल करते रहें तो आने वाले नये साल 2023 में न सिर्फ आप कामयाब होंगे बल्कि ये पुरा साल आपके लिए आनंद से भरपूर भी होगा. 
आपको और कुछ पूछना या कहना हो तो हमें comment कर के पूछ सकते हैं और इस लेख को अपने दोस्तों में share कर सकते हैं। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.