New Year Resolution In Hindi , Which will change your life.

 



New year resolution in hindi



अब 2022 अलविदा कहने वाला है और साल 2023 आने वाला है नये साल की तैयारियों में लोग जुट गए हैं | आज के इस लेख में हम 5 new year resolution in hindi में बतायेंगे जो आपको आने वाले साल 2023 में आपकी जिंदगी बदल देगा। साल 2023 का स्वागत भी लोग 2022 की तरह बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ करेंगे ,और सभी लोग पुरानी आदतों को छोड़ कर नई आदतों का निर्माण करना चाहेंगे लेकिन तारीख या कैलेंडर बदल जाने से किसी की जिंदगी नही बदलती जिंदगी बदलती है मेहनत और लगन से।
तो आइये इस नये साल के अवसर पर हम अपनी पुरानी आदतों को छोड़ने के लिए नये संकल्प लें।
New year resolution in hindi.

 

2023 यानी नया साल आने वाला है इस आगामी वर्ष में आप सभी को अपनी मंज़िल और सफलता मिले यही मेरी कामना है। लेकिन आपको भी सफल होने के लिए कुछ दृढ़ संकल्प लेने होंगे और उस संकल्प पर पूरी इमानदारी से अमल करना होगा। नये साल पर सभी लोग कुछ न कुछ प्लानिंग करते हैं , कुछ नये नियम बनाते हैं, कुछ पुरानी आदतों को छोड़ने का फैसला करते हैं लेकिन वक्त बितने के साथ-साथ वो सारे नियम भूल कर फिर वही पुरानी routine पकड़ लेते हैं और फिर इस तरह से ये साल भी गुजर जाता है।

 आज इस लेख में हम आपको 5 नियम बतायेंगे जिस पर आप follow कर के अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। 

New year resolution in hindi.


इस नियम का एक ही शर्त है कि आप इस पर सिर्फ आज,कल या परसो तक नही बल्कि वर्षों तक अमल करेंगे तभी कामयाबी आपका पता पूछते हुए आप तक पहुँचेगी।
ये नियम student, youth, girls, boys, men women सब के लिए उपयोगी है।

1,समय का सदुपयोग करें- " जो समय की कदर नही करता समय उसकी कदर नही करता"। ये कहावत तो आपने ज़रूर सुनी होगी। इस कहावत का मतलब है की अगर आप किसी काम को सही समय पर नही करते तो समय बितने के बाद आपको दुबारा मौका नही मिलेगा उस काम को करने के लिए। जैसे कि आज कोई high school का student पढ़ाई में मेहनत नही करता और वो फेल हो गया तो जिंदगी में दुबारा वो वक्त लौट कर कभी वापस नही आयेगा कि वो फिर से high school पास करे क्यूँ कि अब नया साल आ चुका होगा अब वक्त उसके 11 में पढ़ने का था लेकिन वक्त पर वक्त की कदर नही करने से वो पीछे रह जायेगा। आप एक गाना भी सुने होंगे " तब हाल दूसरा था अब हाल दूसरा है, वो साल दूसरा था ये साल दूसरा है "।
इसलिए दोस्तो अगर वाक़ई सफल होना है तो
ठंडी, गर्मी बरसात मत देखिये,
सुबह,दोपहर रात मत देखिये
बस अपना एक लक्ष्य बनाइये और उस लक्ष्य को पाने के लिए अथक प्रयास करते रहिए आप ज़रूर कामयाब होंगे।

2, सुबह जल्दी उठें - " Early to bed and early to rise healthy wealthy and wise. " अंग्रेजी में इस कहावत का मतलब है- जल्दी सोना और जल्दी उठना आपको स्वस्थ, संपन्न और बुद्धिमान बनाता है।
और सिर्फ इतना ही नहीं सुबह जल्दी उठने से आपका मन भी ताजा महसूस करेगा और आप exercise भी कर सकते हैं जिससे आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, आप अपने exame की तैयारी कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात अगर आप किसी काम में लेट हो जाते होंगे तो आज के बाद कभी लेट नही होंगे क्यूँ कि सुबह जल्दी उठने वाले लोगों में काफी चुस्ती और फुर्ती रहती है।
अगर आपको दिसंबर और जनवरी की ठंडी नही उठने दे रही है तो आप बस एक बार अपने लक्ष्य को याद कर लीजिये फिर देखिये आपके अंदर कैसे चीते जैसी फुर्ती आ जाती है। हाँ ऐसा नहीं है कि जल्दी उठने के लिए जल्दी सोना ज़रूरी है क्यूँ कि आज कल Return of the Night Owl का चलन है जिसका मतलब ये है कि जो लोग देर रात तक जग कर काम करते हैं उन्हे भी बहुत ज्यादा कामयाबी हासिल होती है।

3, अपनी आदतों में सुधार लाएँ - " करत-करत अभ्यास जड़मत होत सुजान, रसरी आवत जात सिल पर परत निशान " । कबीर दास का ये दोहा तो आप कक्षा 10 में पढ़े ही होंगे कि आभ्यस् करते करते मुर्ख भी बुद्धिमान हो जाता है ठीक वैसे ही जैसे कुआँ से पानी निकालने वाले रस्सी से घिस घिस कर कुआँ के पत्थर पर निशान पड़ जाता है जबकि पत्थर के आगे रस्सी की कोई अवकात नही है।
इसी तरह आप भी बार बार प्रयास कर के अपनी आदतों में सुधार ला सकते हैं। आप किसी भी आदत को एकदम से आज के आज नही बदल सकते लेकिन उसमें थोड़ा थोड़ा बदलाव करते करते एक दिन आप पाएंगे कि वो बुरी आदत आपसे छूट चुकी है।
इसलिए अपने अच्छी आदतों पर कायम रहें और बुरी आदतों में धीरे-धीरे बदलाव लाने की कोशिश करें।


4, दूसरे की गलतियों से सीखें - आपने किसी को कहते हुए जरूर सुना होगा कि अपनी गलतियों से सीखें लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर हम अपनी गलतियों से सीखने चलें तो पूरी जिंदगी बीत जायेगी सीखते सीखते हम ये नही कहते कि अपनी गलती से ना सीखें, अपनी गलती से भी सीखें ताकि भविष्य में उस गलती को कभी ना दोहराएँ लेकिन दूसरों की गलतियों को ध्यान में रखें ताकि आप वो गलती कभी ना करें। अपनी गलतियों से सीखने से ज्यादा अपनी गलतियों को याद रखें क्यूँ कि हम दुबारा वही गलती दोहराते हैं जो भूल जाते हैं अगर याद रखेंगे तो हमसे गलती होगा ही नही। इसलिए अपनी गलती याद रखें और दूसरे की गलती से सीखें।


5, सब्र रखें - " कोई भी फल वक्त से पहले नही पकता "।
अगर आज आप कोई काम कर रहे हैं तो कल ही उसके result का इंतज़ार ना करें। जैसे कोई आपको बिना वजह के बुरा भला कह दिया तो आप सब्र करें , ये ना सोचें कि कल ही ईश्वर उसे सजा दे देगा। उसे सजा मिलेगी जितना आपने सोचा है उस से ज्यादा मिलेगी लेकिन आपको धैर्य रखना होगा। उसी तरह अगर आप आज पढ़ाई करते हैं तो ये मत सोचिये कि आज ही class में topper बन जाऊँ बल्कि धैर्य के साथ मेहनत करते रहिये आज नही तो कल सिर्फ क्लास क्या पूरी university top कर जायेंगे।
आपको हम अपने बारे में एक बात बताते हैं, बचपन से पढ़ने में हम बहुत मेहनत किया करते थे लेकिन first तो आते थे मगर कभी class top नही कर पाए फिर भी कभी अपनी मेहनत में कमी नही आने दिये हमेशा अपना best देते रहे और जब बे. Ed. किए तो B. Ed. में पूरे university में topper हुए।
तो अब आप बताइये अगर हम छोटे class को टॉप नही कर पाने की वजह से हार मान जाते तो क्या इतनी बड़ी digree में कभी टॉप कर पाते?
नही कर पाते। तो धैर्य के साथ सब्र के साथ मेहनत करते रहना आपको कभी असफल नही होने देगा। 

निष्कर्ष- उम्मीद है New year resolution in hindi मे मैंने आपको जो पाँच नियम बताये हैं वो जरूर आपको पसंद आया होगा और ये भी उम्मीद करते हैं कि इन पाँच नियमो को अपना कर आप अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करेंगे।अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो में share जरूर करें और हमें comment करे। अगर आपको और भी कुछ पूछना हो तो आप comment में पूछ सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.